जल्दी ही मिलेगी शहर वासियों को आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निजात: अशवनी गैंद

Date:

जल्दी ही मिलेगी शहर वासियों को आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निजात: अशवनी गैंद
डिप्टी डायरैक्टर डा. हरुनरत्न एवं नोडल अफसर डा. मनमोहन दर्दी ने दिया आश्वासन

होशियारपुर 5 अप्रैल (बजरंगी पांडेय ):डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर श्रीमति कोमल मित्तल के सराहनीय प्रयास से जल्दी ही मिलेगी आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या से निजात उक्त बात जिला पशु कल्याण समिति के सदस्य और नई सोच संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद एवं पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने पशुपालन अधिकारियों के साथ मीटिंग के दरमियान बताई। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या बहुत गंभीर होती जा रही है और कोई ना कोई दुर्घटना आए दिन होती रहती है, कल ही बटाला में एक 30 – 35 साल की महिला को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला। आवारा कुत्तों की समस्या के संबंध में 28 फरवरी को एक मांग पत्र नगर निगम कमिश्नर को दिया गया था । मीटिंग दरमियान डिप्टी डायरैक्टर डा. हरुनरत्न और जिला नोडल अफसर डा. मनमोहन दर्दी ने बताया कि पंजाब में पहली बार डिप्टी कमिश्नर श्रीमति कोमल मित्तल की पहल पर ए.बी.सी. प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इससे पहले 2015-16 में बाहर से एक प्राइवेट कंपनी द्वारा प्रोजेक्ट चलाया गया था लेकिन उसके बाद किसी भी कंपनी ने काम करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई सो हमने जिलाधीश कोमल मित्तल के साथ मिलकर नगर निगम के साथ एम.ओ.आई. साइन किया है जिसमें नगर निगम पॉलीक्लिनिक में एक ऑपरेशन थिएटर का निर्माण करवा देगा , दवाइयों का खर्च देगा और कुत्तों को पकड़ कर देगा बाकी सेवाएं पशुपालन विभाग द्वारा दी जाएगी और इस तरह से यह प्रोजेक्ट लगातार चलता रहेगा और आवारा कुत्तों के नसबंदी आप्रेशन के बाद बढ़ती संख्या में कमी आएगी।


Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...