होशियारपुर 2 अक्टूबर (बजरंगी पांडेय): सीनियर सिटीज़न वैल्फेयर कौंसल (रजि.) होशियारपुर की मीटिंग देशमेश पार्क, वसंत विहार/डाक्टर अम्बेडकर नगर, डी.सी.रोड, होशियारपुर में इंजीः कुलदीप राये आहलूवालिया की अध्यक्षता में 2 अक्तूबर गांधी जयंती को मुख्य रखते हुये की गई।इस कौंसल के पैटर्न स. सुरजीत सिंह पूर्व डी.सी., सूरज प्रकाश आनंद जनरल सचिव, कुलदीप राये आहलूवालिया तथा प्रिंसीपल तरसेम सिंह ने समूह सिटीज़नों को महात्मा गांधी तथा देश के पूर्व प्रधानमन्त्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बताये रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। 2 अक्तूबर को स्वच्छ भारत का पूर्ण सहयोग करने का प्रण भी लिया।सीनियर सिटीज़नों को पैटर्न सुरजीत सिंह पूर्व डी.सी.ने जानकारी देते हुये बताया कि अगर घर में कोई नौकर बज़ुर्ग की सेवा करने के लिए रखना हो तो (खास तौर पर जिनके बच्चे विदेशों में गए हुये हैं) तो उनकी पूरी जानकारी या आप अगर पहले उनके परिवारों को जानते हो तो रखना चाहिए, अगर अन्य राज्यों जैसे यू.पी. तथा अन्य प्रदेशों से हो तो उनके आधार कार्ड की पूरी जांच पड़ताल तथा पुलिस को सचित किये बिना न रखें। आजकल बजु़र्गों को कत्ल करके घर में चोरी भी कर ली जाती है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सड़कों पर चलते समय, पार्कों में सैर करते समय अवारा पशुओं से भी सावधान होकर निकलना चाहिए, कई बार यह पशु दुर्घटना का कारण बन जाते हैं। सीनियर सिटीज़न को सीनियर सिटीज़न कार्ड बनवाना चाहिए। यह कार्ड सहूलत लेने, हवाई सफर में भी सहूलत, रेलवे में सफर करने तथा अन्य विभागों में काम आ सकता है।सर्वसम्मति के साथ फैसला किया गया कि अन्य सीनियर सिटीज़नों को इस संस्था के साथ जोड़ा जाये। अधिक से अधिक गांवों में जाकर बज़ुर्गों केा अपने अधिकारों के बारे में अवगत करवाया जाये तथा गांव में भी कौंसले बनाई जायें। यहां हर महीने मीटिंग की जाये।इस अवसर पर सर्वश्री धन्ना राम, परमजीत सिंह सूरी, हरबंस सिंह कमल, सुरजीत सिंह, गुरबख्श सिंह पूर्व चीफ खेतीबाड़ी अफसर, सुरजीत सिंह संदल पूर्व इन्कम टैक्स अधिकारी, वी.एस.सूद, कर्नल रघवीर सिंह, ज्ञान सिंह भलेठू, इंजीः कुलदीप राये आहलूवालिया तथा पैटर्न सुरजीत सिंह पूर्व डी.सी भी उपस्थित थे।
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/mCjOZ83DOys?si=JrteWD8FKKQYUoU5″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ssS8jpTXbC8?si=UTxrxF45kVyV3NXe” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/82dvvJqeslk?si=oVBBhFlcjHyX36xy” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>