Date:

भाजपा नेताओं ने प्रताप क्रियाना स्टोर के चोरी पीड़ितों से  सहानुभूति  प्रकट की :

 हर रोज हो रही चोरियों ने शहर के लोगों की नीद उड़ाई : तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर 3सितंबर ( TTT):आज रात्रि प्रताप क्रियाना स्टोर  में चोरों ने छत से घुस कर  प्रताप क्रियाना स्टोर की दोनों दुकानों में चोरी करके सारा कैश  उड़ा लिया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज में भी चोर  पूरी तसल्ली से चोरी करता  हुआ नजर आ रहा है तथा उसका चेहरा भी आसानी से पहचान जा सकता है। चोरी की रिपोर्ट थाना मॉडल टाउन में की गई तथा पुलिस ने जल्दी ही चोर को पकड़ने का आश्वासन दिया।चोरी की खबर सुनते  ही भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, अविनाश राय खन्ना,जिला  महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, कृष्णा अरोड़ा,जिला सचिव अश्वनी गैंद,यशपाल शर्मा,नरेश भाटिया,राजेश बाहरी , मोहिंदर भगत आदि  मौके पर पहुंचे तथा दुकान के मालिक पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष   सरदार आनंदवीर सिंह जी  के साथ सहानुभूति  प्रकट की। इस मौके पर श्री सूद ने कहा कि शहर में नित प्रति दिन चोरियां हो रही है, परंतु प्रशासन सोया पड़ा है। उन्होंने कहा कि पहले भी जब चोरियों का सिलसिला शुरु हुआ था तो रुक नहीं रह पा रहा था, अब दोबारा चोरियों  का क्रम शुरू होने से शहर के लोगों की नींद उड़ गई है व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है । भाजपा नेताओं ने प्रशासन से चोरियों पर तुरंत अंकुश  लगाने की मांग करते हुए कहा कि लोगों की जान व माल की रक्षा करना  सरकार  का प्राथमिक कर्तव्य है । उल्लेखनीय है कि  इसी दुकान पर कुछ समय पहले भी चोरी हो चुकी है परंतु अभी तक चोर पकड़े नहीं गए।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਸਿੱਖਿਆ ਦੇ ਢਾਂਚੇ ਨੂੰ ਮੁੜ ਤੋਂ ਲੀਹਾਂ ਤੇ ਲਿਆਉਣ ਲਈ ਵਚਨਬੱਧ – ਵਿਧਾਇਕ ਘੁੰਮਣ

(TTT))ਦਸੂਹਾ/ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 19 ਅਪ੍ਰੈਲ:  ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵੱਲੋਂ ਸ਼ੁਰੂ ਕੀਤੀ ਗਈ ਪੰਜਾਬ ਸਿੱਖਿਆ...