वासी बच्चे जो सुनायेंगे राष्ट्रीय गान वो पायेंगे अरोड़ा महासभा से सम्मान – संजीव अरोड़ा

Date:

अरोड़ा महासभा होशियारपुर की ओर से वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में झुग्गी झोपड़ी में समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय गान गाकर किया गया । इस अवसर पर बच्चों को मिठाइयां भी बांटी गई । इस मौके संजीव अरोड़ा ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सभी को बधाई देते हुए बताया कि इस दिन भारत वर्ष का संविधान लागू हुआ था, जिसके निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जी को याद करते हुए संविधान से मिले अधिकारों की जानकारी भी प्रदान की और श्री अरोड़ा ने बच्चों को राष्ट्रीय गान सुनाने के लिए कहा व इसके महत्व की पूरी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि जो बच्चे 10 दिन बाद राष्ट्रीय गान को याद करके सुना देंगे उन्हें अरोड़ा महासभा की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान रवि मनोचा ने देश के लिए शहीद होने वाले तथा हमें आजादी दिलाने वाले महान देशभक्तों को याद करते हुए कहा कि ऐसे महान सपूतों को हमेशा याद रखना चाहिए जो दिन रात बॉर्डर पर हमारे लिए ड्यूटी करते हैं और हम चौन की नींद सोते हैं । इस अवसर पर रवि मनोचा, गुलशन अरोड़ा ,जतिन अरोड़ा, विजय अरोड़ा, किट्टू अरोड़ा, बॉबी अरोड़ा , पी.सी.आर. मोबाइल से मनजीत सिंह ए.एस.आई, रशपाल सिंह ए.एस.आई, व अन्य उपस्थित थे।

कैप्शनः- झुग्गी झोपडि़यां में प्रवासियों के साथ गणतंत्र दिवस मनाते हुए संजीव अरोड़ा रवि मनोचा, जतिन अरोड़ा व अन्य।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...