मुख्यमंत्री सुखविंदर ससिंह सुक्खू का बीजेपी पर निशाना … कहा कि हार सामने देख भाजपा नेता बौखलाहट में अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
(TTT)हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में लोकसभा के चुनाव हैं. यहां सभी चार लोकसभा सीट पर चुनाव के साथ छह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव होने हैं. चूंकि, अब चुनाव को चार दिनों का वक्त रह गया है. ऐसे में चुनावी प्रकार ने भी जोर पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को सुलह के नौरा और कांगड़ा के हलेहर कलां चुनावी जनसभा को संबोधित किया.मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि जनता की अदालत में बिकाऊ नेताओं व खरीदने वाली बीजेपी का हारना जरूरी है, क्योंकि वोट की ताकत का बने रहना जरूरी है. बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही चलाना चाहती है, लेकिन जनबल ने बड़े-बड़े तानाशाहों को उखाड़ फेंका है. मेरी ताकत जनता है, जनता ही बीजेपी को लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी|