शिव मंदिर फतेहगढ़ द्वारा निर्जला एकादशी पर छबील लगायी गई।
होशियारपुर 18 जून ( बजरंगी पांडेय ):स्थानीय श्री सदाशिव सहाय मंदिर, फतेहगढ़ में निर्जला एकादशी के पवित्र अवसर पर मंदिर समिति द्वारा राहगीरों के लिए ठंडे मीठे जल और जलजीरे की छबील के साथ ख़रबूज़े का प्रसाद भी वितरित किया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष रजिंदर सैनी ने कहा कि मान्यता है कि इस दिन मीठा जल पिलाने से पुण्य प्राप्त होता है। इस दिन पूजा पाठ के साथ दान का भी विशेष महत्व है।मंदिर समिति सदस्या एवं पंजाब भाजपा प्रदेश सचिव मीनू सेठी ने कहा कि जल पिलाना हमारे सनातन में श्रेष्ठ कार्य है। इसके साथ उन्होंने धरती के पानी की सम्भाल का भी संदेश दिया तथा इसे विवेकपूर्ण ढंग से प्रयोग करने पर बल दिया।इस अवसर पर प्रधान रजिंदर सैनी,प्रो विजय कुमार, पंडित जनक राज,राजकुमार सुत्ती,ब्रिज मोहन सैनी,संजय नारायण,प्रिंस, समर, किरण सैनी, सुनीता सैनी, सविता,नीना,सुमनलता,आदित्य, पारस,हरीश,गर्व,तनीश, सूर्यांश, चेतना, अग्रिमा, कार्तिक, ईशान, नीतीश, रितिश, नमन, मनन, जाह्नवी आदि लोग उपस्थित थे।
शिव मंदिर फतेहगढ़ द्वारा निर्जला एकादशी पर छबील लगायी गई।
Date: