News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

चौधरी बलवीर सिंह पब्लिक स्कूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

(TTT) चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल के मैनेजर डॉक्टर अरविंद कुमार के नेतृत्व में
स्कूल द्वारा इंटर स्कूल वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता
का विषय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानवता के लिए खतरा है या नहीं ।बच्चों ने इस विषय
के पक्ष और विपक्ष में अपने तर्क दिए ।इस आयोजन में डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल
का सराहनीय योगदान रहा। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि आर एम भल्ला (वाइस
प्रेसिडेंट डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी )और शरणजीत सैनी (संयुक्त सचिव डीएवी कालेज
मैनेजिंग कमेटी) थे। विधि भल्ला प्रिंसिपल (डी ए वी कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन ),राजेश
प्रिंसिपल (डी ए वी सीनियर सेकेंडरी स्कूल) गौतम मेहता कमेटी मेंबर, गगनदीप सिंह

प्रिंसिपल (सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल) तथा अन्य अतिथि गण मौजूद थे जज की
भूमिका डॉक्टर नरेश कुमार तथा डॉक्टर सरबजीत ने निभाई इस वाद विवाद प्रतियोगिता
में पहला स्थान चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल के छात्र ध्वनित कालिया व सुहाना
मेहरा ने प्राप्त किया ।दूसरा स्थान ट्रिपल एम पब्लिक स्कूल के छात्र निकुंज ब्यास
व जश्न प्रीत कौर ने प्राप्त किया ।तीसरा स्थान एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के
छात्र अरमान मेहता और त्रियांशी जैन ने प्राप्त किया स्कूल के प्रिंसिपल आसापुर
सिंह बेदी ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। डी ए वी कालेज प्रबंधक कमेटी के
अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार तथा रिटायर्ड प्रिंसिपल डी एलआनंद ने विजेता छात्राओं को
शुभकामनाएं भेजी।