News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

साढ़े सात करोड़ से होगा बूहल और देहर खड्ड का तटीकरण: कृषि मंत्री

साढ़े सात करोड़ से होगा बूहल और देहर खड्ड का तटीकरण: कृषि मंत्री

कृषि मंत्री ने भरमाड़ क्षेत्र में 9 ट्यूबवेल का किया शिलान्यास

(TTT) कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक पेयजल तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुँचाना उनका लक्ष्य है और इसके लिए क्षेत्र में ट्यूबवेल का जाल बिछाया जा रहा है I कृषि मंत्री आज शनिवार को विधानसभा की मैरा बुसकाड़ा पंचायत में 9 ट्यूब वेल का शिलान्यास करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे
उन्होंने बताया कि भरमाड़ क्षेत्र में 5 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन ट्यूबवेलों से 124 परिवारों की 145

हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा में 15 और ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जिनकी डीपीआर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जा चुकी है और जल्दी इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल लगने से क्षेत्र में पेयजल तथा सिंचाई व्यवस्था और सुदृढ़ होगी कृषि मंत्री ने बताया कि अगले माह से प्रदेश में पशुओं की गणना शुरू की जाएगी तथा डिजिटल ऐप पर रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु गणना से किसानों के पास दूध देने वाले पशु और बिना दूध वाले पशुओं की संख्या के बारे स्थिति साफ होगी। उन्होंने बताया कि पशुगणना से सड़कों पर बेसहारा पशुधन से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि लोगों की खेती को बेसहारा गौवंश से बचाने के साथ इससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और पशुधन को स्थायी आसरा मुहैया करवाने के लिए पशुगणना के बाद प्रदेश सरकार ठोस रणनीति बनाएगी।