पंडोह डैम के पास धंसा चंडीगढ़-मनाली NH, 40 करोड़ से लगाया था डंगा, 8 माह बाद यहां से बहाल हुआ था हाईवे
(TTT)हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की शुरुआत में ही चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) धंसने लगा है. जिले में पंडोह डैम (Pandoh Dam) के पास नेशनल हाईवे पर दरारें आ गई हैं. लगभग 40 करोड़ की लागत से यहां पर विशालकाय डंगा लगाया गया था और करीब आठ महीने बाद चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे बहाल हुआ था. लेकिन अब दोबारा हाईवे पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं. उधर, हाईवे किनारे खड़ा एक ट्रक यहां पर लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया है.