चंडीगढ़ पंजाब का हैं और पंजाब का ही रहेगा, इस पर राजनीती करना गलत है : तीक्ष्ण सूद
कहा : दोनों राज्यों में आपसी बात- चीत से ही हल होंगे चंडीगढ़ समेत सभी मुद्दे :
(TTT) होशियारपुर (16 नवंबर) पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया हैं कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब का शुरू से ही स्पष्ट स्टैंड रहा हैं कि चंडीगढ़ पंजाब का है और पंजाब का ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस तथा अन्य सरकारों ने इस मुद्दे पर केवल राजनीती की हैं , परन्तु समस्या के समाधान का कोई प्रयास नहीं किया । उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ का यूनियन टेरटरी दर्जा केवल काम चलाऊ है पंजाब, हरियाणा रिआर्गेनाईजेशन एक्ट बनाते उस समय केंद्र में कांग्रेस की सरकार ने जानबूझ कर बहुत सारी उलझने खड़ी कर दी। जिसका खमियाजा आज पंजाबवासी भुगत रहें हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ की तरह ही एस.वाई.एल के मुद्दे को भी केवल उलझाया गया ना कि उसका कोई हल निकालने की कोशिश की गई। श्री सूद ने कहा कि दो राज्यों के बीच ऐसे मुद्दे केवल बातचीत के जरिये ही सुलझाए जा सकते हैं ना कि मात्र राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिए बयानबाजी करके उन्हों ने कहा कि भगवंत मान सरकार केवल बयानबाजी करके पल्ला झाड़ने ने विश्वास रखती हैं। पंजाब यूनिवर्स्टी चंडीगढ़ में भी राज्य सरकार द्वारा अपने हिस्से की ग्रांट इन एड ना जमा करवाने के कारण समस्या पैदा हो रही है। अगर संजीदगी से मुख्यमंत्री भगवंत मान हरियाणा के मुख्यमंत्री तथा देश के गृह मंत्री से मिल कर अपनी बात रखते हैं तो ही पंजाब के हितों की रक्षा हो सकेगी।