
चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो रहे हैं। हिमाचल की शक्तिपीठों में नवरात्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर सज गए हैं। कई मंदिर विदेशी फूलों से सजाए हैं। सुरक्षा के लिए होमगार्ड, पुलिस तैनात, ड्रोन, सीसीटीवी से रहेगी नजर रखी जाएगी। नवरात्रों के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मचारी सफाई का जिम्मा संभालेंगे। नवरात्रों में शक्तिपीठों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचेंगे।


