News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने हरियाना व टांडा में लगे कैंप का लिया जायजा

‘‘ आप दी सरकार आप दे दुआर’’
चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने हरियाना व टांडा में लगे कैंप का लिया जायजा
-कहा, पंजाब सरकार की ओर से जन कल्याण सेवाएं लोगों को उनको घरों के नजदीक पहुंचाई गई
होशियारपुर, 19 फरवरी (बजरंगी पांडे):

पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन की ओर से लोगों की शिकायतें, समस्याओं को उनके घरों के नजदीक जाकर निपटारा करने के प्रयासों के अंतर्गत ‘आप दी सरकार आप दे दुआर’ प्रोग्राम के अंतर्गत जिले के गांवों व शहरों के वार्डों में विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी करमजीत कौर ने हरियाना के वार्ड नंबर 7 व टांडा के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल झावा में लगे कैंप का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस प्रयास के अंतर्गत अब लोगों को सेवाएं उनके घरों के नजदीक दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इन कैंपों की लगातार मानिटरिंग मुख्य भगवंत सिंह मान की ओर से स्वंय की जा रही है।
चेयरपर्सन जिला योजना कमेटी ने अधिकारियों व कर्मचारियों की हिदायत की कि वे लोगों के कार्य पहल के आधार पर करें ताकि लोगों की किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इन कैंपों के आयोजन का मुख्य लक्ष्य लोगों को उनके घरों के नजदीक एक छत के नीचे पंजाब सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याण स्कीमों का लाभ पहुंचाना है व लोगों की मुश्किलों को सुनकर जल्द उनका निपटारा यकीनी बनाना है। इस मौके पर हरकरम सिंह रंधावा (सब रजिस्टरार होशियारपुर), दिलप्रीत सिंह (बीडीपीओ टांडा), संदीप सैनी (प्रदेश संयुक्त सचिव आप), मनदीप कौर (प्रदेश सचिव महिला विंग आप), रवि शर्मा, संजीव कपिला (अध्यक्ष नगर परिषद हरियाना), विष्णु तिवारी (अध्यक्ष ब्लॉक समिति), मुकेश डडवाल (ब्लॉक अध्यक्ष), निशान चहल (ब्लॉक प्रभारी), मुकेश डडवाल (ब्लॉक अध्यक्ष) भी मौजूद थे।