चब्बेवाल के स्कूलों को जनवरी में मिली कुल 4.14 करोड़ की ग्रांट – डॉ. ईशाक कुमार

Date:

72.16 लाख की नई ग्रांट से स्कूलों के विकास में होगी मदद

अपने वादे के अनुसार, मैं अपने क्षेत्र के स्कूलों को अपग्रेड करने के प्रयासों में जुटा हूं, और मुख्यमंत्री भगवंत मान जी मेरे इस लक्ष्य तक पहुंचने में सहायक हैं ये विचार चब्बेवाल विधायक डॉ. ईशाक कुमार ने साझा किए, जब वह चब्बेवाल क्षेत्र के स्कूलों को 72.16 लाख की नई ग्रांट जारी करने के मौके पर बोल रहे थे।

यह 72.16 लाख की ग्रांट स्कूलों में ज़रूरी मरम्मत, चारदीवारी की रिपेयर और बिल्डिंग की मेंटेनेंस के लिए इस्तेमाल की जाएगी। इससे पहले जारी की गई 3.42 करोड़ की राशि इंटरएक्टिव पैनल, फर्नीचर और नए क्लासरूम बनाने के लिए खर्च की गई थी। डॉ. ईशाक ने कहा कि इस राशि से स्कूलों में ज़रूरी बदलाव होंगे, जो छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा माहौल सुनिश्चित करने में मददगार साबित होंगे।

डॉ. ईशाक ने बताया कि चब्बेवाल के स्कूलों के लिए जनवरी महीने में ही कुल 4.14 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। यह ग्रांट सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार लाने और छात्रों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

डॉ. ईशाक ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि ये सारे फंड मुख्यमंत्री के शिक्षा को प्राथमिकता देने वाले दृष्टिकोण का परिणाम हैं। अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को एक सुव्यवस्थित और उच्च-स्तरीय स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा।

विधायक ने जनता से सरकार के प्रयासों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की नींव है, और इसे मजबूत करना सरकार की मुख्य प्राथमिकता है।

स्कूली विद्यार्थियों के साथ डाॅ. इशांक की फाइल फोटो

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

एक्सप्रेस हाईजैक के बाद जेल से इमरान खान ने भेजा मैसेज, “आतंक की आग में झुलस रहा जाफर”

 पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस हाईजैक की घटना के बाद...