जालंधर के पासपोर्ट दफ्तर में सी. बी. आई की रेड, लाखों रुपए हुए बरामद।

Date:

जालंधर के पासपोर्ट दफ्तर में सी. बी. आई की रेड, लाखों रुपए हुए बरामद।

(T T T)Punjab के जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है. सीबीआई की टीम ने जालंधर के रिज़नल पासपोर्ट ऑफिस में रेड की है। ये रेड पासपोर्ट अधिकारी अनूप सिंह तथा दो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारियों पर की गई है और उन्हें अरेस्ट कर लिया है।

इन अधिकारियों के घर और दफ्तर में सर्च के दौरान 20 लाख रूपए नकद बरामद किए गए हैं तथा कई दस्तावेज भी ज़ब्त किए गए हैं।

अनूप सिंह के साथ जालंधर के असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर हरि ओम और संजय श्रीवास्तव गिरफ्तारी भी हुई है।

सीबीआई द्वारा जारी प्रैस ब्यान में बताया गया है कि एक व्यक्ति द्वारा फ्रैस पासपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन दिया गया था। जब आवेदक स्टेटस चैक करवाने के लिए पासपोर्ट दफ्तर पहुंचा तो असिस्टेंड पासपोर्ट अधिकारी ने 25 हज़ार की रिश्वत मांगी। शिकायत पर सीबीआई ने रेड की और रंगे हाथों पासपोर्ट अधिकार अनूप सिंह और दो असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारियों को अरेस्ट किया है।

बता दें कि चंडीगढ़ से सुबह ही चंडीगढ़ से जालंधर पहुंची थीं। सीबीआई के 3 अधिकारी कार्यालय में सर्च कर रहे थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नेत्रदान दृष्टिहीनों के लिए महान उपहार है/ आशिका जैन

होशियारपुर(दलजीत अजनोहा):- मरना सत्य है, जीना झूठ है। इस...

साइक्लोथॉन सीजन-7 में पहली वार 100 कि.मी साइकलिंग करने वाले साइकलिस्टों का सममान

होशियारपुर(TTT):- फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा आयोजित सचदेवा स्टॉक्स...