
हिमाचल में नगर निगम हमीरपुर के तहत शहर से लिया गया फूलगोभी का सैंपल फेल हो गया है। लैब परीक्षण के बाद इसे अनसेफ की श्रेणी में शामिल किया गया है। लैब परीक्षण में पाया गया कि फूलगोभी पर रसायन का इस्तेमाल तय मानक से कहीं अधिक किया गया है। ऐसे में अब जिला खाद्य सुरक्षा विभाग फूलगोभी के लीगल सैंपल भरेगा। क्वालिटी चेक के लिए सैंपल भरे जाएंगे तथा जांच के लिए कंडाघाट लैब भेजे जाएंगे। यदि उनमें से कोई सैंपल फेल होता है, तो विभाग फूलगोभी का उत्पादन करने वालों तथा विक्रेताओं पर शिकंजा कसेगा। कानूनी प्रकिया का सहारा लेकर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सब्जी मंडी हमीरपुर से लिया गया फूलगोभी का सैंपल भी फेल हो चुका है।
