हथियारों से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

Date:

हथियारों से मारपीट करने वाले 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

• नवांशहर, 10 जुलाई (मुस्कान सिंह): थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर 3 युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।पुलिस को दी शिकायत में पंकज सुमन पुत्र जगदीश राम निवासी चूहडपुर ने बताया कि गत दिवस वह अपने चचेरे भाई भुपिन्दर सिंह के साथ अपने मोटरसाईकल पर कपड़े खरीदने के लिए नवांशहर आया था।उसने बताया कि घास मंडी रोड पर उन्हें जै पुत्र राज कुमार, मनीज तथा हर्ष गिल निवासी नवांशहर ने घेर लिया तथा हथियारों के साथ उसके साथ मारपीट की।उसने बताया कि बाजार में लोगों के एकत्रित होने के बाद उक्त आरोपी अपने मोटरसाईकल पर भाग गए। थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर जै, मनी तथा हर्ष गिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related