Career Guidance Program conducted by the District Employment Bureau in government schools

Date:

जिला रोजगार ब्यूरो की ओर से सरकारी स्कूलों में करवाए गए करियर गाइडेंस प्रोग्राम

होशियारपुर, 03 अगस्त (बजरंगी पांडेय):

जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो व माडल करियर सैंटर होशियारपुर व जिला शिक्षा कार्यालय के सहयोग से सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढड्डे फतेह सिंह व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंधाला शेखां में बारहवीं के बच्चों के लिए करियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि इस करियर गाइडेंस प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए यंग प्रोफेशनल विक्रम सिंह की ओर से विद्यार्थियों को रोजगार ब्यूरो की महत्ता व ब्यूरो की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं जैसे कि करियर काउंसलिंग, विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए अलग-अलग स्ट्रीमों की पढ़ाई, आई.टी.आई कोर्स, डिप्लोमा व डिग्री कोर्स के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्लेसमैंट सैल की ओर से किए जा रहे नौकरियों की प्रयास, रोजगार ब्यूरो के माध्यम से दी जाती नि:शुल्क इंटरनेट सेवाएं, स्व रोजगार स्कीमों के बारे में जानकारी, शार्ट टर्म तकनीकी कोर्सों व नेशनल करियर सर्विसेज पोर्टल के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

इस करियर गाइडेंस प्रोग्राम के दौरान फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट राम कालोनी कैंप होशियारपुर के जिला कोआर्डिनेटर अश्वनी कुमार कुंडल ने विद्यार्थियों को हुनर की महत्ता के बारे में बताते हुए कहा कि आज के समय में कोई भी नौकरी या कारोबार शुरु करने में हुनर का विशेष महत्व है और होशियारपुर जिले का फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट पूरे भारत के 13 फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूटों में से एक है। इसमें अलग-अलग तरह के डिप्लोमा, डिग्री व शार्ट टर्म कोर्सिज करवाए जाते हैं व इन कोर्सिंज को करने के दौरान विद्यार्थियों की नामी 5 सितारा होटलों में आन जॉब ट्रेनिंग करवाई जाती है और ट्रेनिंग के बाद इन होटलों द्वारा ही नौकरी भी दी जाती है। उन्होंने बताया कि नौकरी के अलावा विद्यार्थी अपने स्व रोजगार का कार्य भी शुरु कर सकते हैं और विदेशों में जाकर भी इन कोर्सों के माध्यम से रोजगार हासिल कर सकते हैं।

इस करियर गाइडेंस प्रोग्राम के दौरान संबंधित दोनों स्कूलों के समूह स्टाफ के अलावा 165 विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। इस मौके पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढड्डे फतेह सिंह की प्रिंसिपल वेदना विर्ली व सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कंधाला शेखां के प्रिंसिपल सुरेश कुमार भी मौजूद थे।

YOU TUBE :
—-

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...