

(TTT) सनातन धर्म कॉलेज, होशियारपुर में प्रबंधन समिति की अध्यक्षा डॉ. हेमा शर्मा, सचिव श्री श्रीगोपाल शर्मा और प्राचार्या डॉ.सविता गुप्ता ऐरी के मार्गदर्शन में आई.क्यू.ए.सी और डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ एम्प्लॉयमेंट, होशियारपुर के सहयोग से प्रो. मेघा दुआ के नेतृत्व में करियर काउंसलिंग सैल के तहत करियर काउंसलिंग पर एक सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन में डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो ऑफ एम्प्लॉयमेंट और मॉडल कैरियर सेंटर होशियारपुर से यंग प्रोफेशनल (एम्प्लॉयमेंट) श्री विक्रम सिंह और प्लेसमेंट ऑफिसर श्री राकेश कुमार रिसोर्स पर्सन थे। उन्हें ने विद्यार्थियों को रोज़गार हासिल करने के लिए जिला रोज़गार दफ्तर में खुद को रजिस्टर करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें विभिन्न कोर्सों और डिग्रियों के बाद उपलब्ध रोज़गार विकल्पों के बारे में और रोज़गार हासिल करने की विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में बताया। इसके साथ ही उन्होंने रोज़गार से संबंधित विद्यार्थियों के सभी सवालों के संतोषजनक जवाब दिए। अंत में प्रिंसिपल डॉ. सविता गुप्ता ने दोनों रिसोर्स पर्सनों का धन्यवाद किया और इस सेशन के सफल आयोजन के लिए करियर काउंसलिंग सैल को बधाई दी।

