News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

सर्वाइकल कैंसर से बचा जा सकता है: डॉ.स्वाति

होशियारपुर   21 सितंबर 2023 (बजरंगी पांडेय ):  ज़िला हस्पताल में सिविल सर्जन डा बलबिंदर कुमार के दिशा निर्देशों के अनुसार केंद्रीय ब्यूरो संचार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट और स्वास्थ्य विभाग होशियारपुर के सहयोग से ज़िला हस्पताल में सीनियर मेडिकल अफ़सर इंचार्ज सिविल हस्पताल डॉ.स्वाति के कुशल नेतृत्व में सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण की बूस्टर खुराक के लिए एक शिविर लगाया गया जिसमें 09 बालिकाओं को नि:शुल्क बूस्टर खुराक दी गई। डॉ.स्वाति ने बताया कि एच.पी.वी वैक्सीन गर्भाशय ग्रीवा ,वेजाइनल और वल्वा कैंसर से बचाती है। इस लिए 09 से 14 वर्ष की आयु की लड़कियों के लिए इस टीके की सिफारिश की जाती है। उन्होंने कहा कि अगर समय पर टीकाकरण कराया जाए तो इस कैंसर से बचा जा सकता है।सी.बी.सी के फील्ड प्रचार अधिकारी राजेश बाली ने कहा कि उनके विभाग ने महिलाओं में स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए यह पहल की है ताकि इसे रोकने के लिए समय पर कार्रवाई की जा सके। सी.बी.सी ने इस वर्ष मार्च में डिजिटल लाइब्रेरी परिसर होशियारपुर में कैंसर जांच के लिए एक विशेष अभियान चलाया था जिसमें 40 महिलाओं की मैमोग्राफी और 09 स्कूल जाने वाली लड़कियों का टीकाकरण निःशुल्क किया गया था। आज उन 09 लड़कियों को बिल्कुल मुफ्त में बूस्टर खुराक दी गई। इस अवसर पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ.मनमोहन सिंह, डिप्टी मास मीडिया ऑफिसर डॉ.तृप्ता देवी, ज़िला बी.सी.सी अमनदीप सिंह, ए.एन.एम हरिंदर कौर, कुलवंत कौर, वैक्सीनेटर मानसी, मनमिंदर कौर, जिला प्रचार सहायक गुरकमल सिंह और श्री परविंदर सिंह स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

you tube : <iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7pNItzNnruA?si=CplvYwLnGmkgVCP5″ title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>

you tube : <iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/p7sM09pzMFs?si=JUxK2V6iAO_UqQ4a” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>