हिमाचल में आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, बड़ा भंगाल व शाक्टी के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना
(TTT)हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए बाहरी राज्यों से आए विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारकों को हिमाचल छोड़ना होगा। रैलियों और सभाओं पर विराम लग जाएगा। पार्टी प्रत्याशी और दलों के नेता डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। 1 जून को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान होगा।