30 नवंबर से 8 दिसंबर तक पटियाला में होगा कैंप का आयोजन

Date:

30 नवंबर से 8 दिसंबर तक पटियाला में होगा कैंप का आयोजन

होशियारपुर (TTT)एचडीसीए की सुरभि व अंजली शीमर का पंजाब अंडर-19 एक दिवसीय कैंप के लिए चयन होना पूरे होशियारपुर के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि पटियाला में 30 नवंबर से लेकर 8 दिसंबर तक पंजाब के अंडर-19 मुख्य कोच आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में बढ़िया प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का पंजाब अंडर-19 महिमा टीम के लिए चयन किया जाएगा। एचडीसीए की सुरभि व अंजली के चयन पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने समूह एसोसिएशन की तरफ से खिलाड़ियों को बधाई देते हुए आशा प्रकट की कि दोनों खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन से टीम में अपना स्थान पक्का करेंगी। सुरभि व अंजली के चयन पर उनकी कोच दविंदर कल्याण तथा ट्रेनर कुलदीप धामी व जिला कोच दलजीत सिंह, ठाकुर मदन डडवाल तथा दलजीत धीमान ने खिलाड़ियों को बधाई दी। इस अवसर पर डा. घई ने बताया कि अंजली व सुरभि पहले भी पंजाब की अंडर-19 टी-20 टीम में खेलते हुए पंजाब का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। उन्होंने आशा प्रकट की कि यह खिलाड़ी आने वाले दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की टीम में अपना स्थान बनाएंगी।