सरकारी कालेज ग्राउंड रेलवे मंडी के रखरखाव को लेकर नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: ब्रम शंकर जिंपा

Date:

सरकारी कालेज ग्राउंड रेलवे मंडी के रखरखाव को लेकर नहीं आने दी जाएगी कोई कमी: ब्रम शंकर जिंपा
– कैबिनेट मंत्री ने रेलवे मंडी में मार्निंग वॉक क्लब के सदस्यों के साथ की मुलाकात
– नगर निगम अधिकारियों को ग्राउंड में उचित व्यवस्था बनाने संबंधी दिए निर्देश
होशियारपुर, 13 जनवरी (बजरंगी पांडे) :


कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने शनिवार सुबह सरकारी कालेज ग्राउंड रेलवे मंडी में पहुंच कर मार्निंग वॉक क्लब के सदस्यों के साथ मुलाकात कर सैर की व सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने सैर करने वाले लोगों के साथ ग्राउंड के रखरखाव को लेकर चर्चा की और विश्वास दिलाया कि लोगों की सुविधा को देखते हुए यहां उचित प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। इस मौके पर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर फोन कर उचित व्यवस्था बनाने संबंधी निर्देश दिए।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की विकासशील सोच ने प्रदेश में हर क्षेत्र में एक सकारात्मक माहौल पैदा किया है, जिसका लोगों तक लाभ पहुंच रहा है। सरकार ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देकर प्रदेश में जनता को साफ सुथरी व स्वस्थ जीवन शैली दी है बल्कि निवेश के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित किए है, जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल रहा है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि नौजवानों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है और नौजवानों को ऐसा माहौल प्रदान किया जा रहा है ताकि वे अधिक से अधिक खेल की ओर ध्यान दे सकें। इस मौके पर जगविंदर सिंह, लोकश पुरी, विकास त्रिखा, जोगा सिंह, कमलदीप सिंह, हैप्पी जोश, अमन सैनी, हैप्पी ठाकुर के अलावा क्लब के अन्य सदस्य भी मौजूद थे |

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सर्वहितकारी विद्या मंदिर होशियारपुर में ‘गौ विज्ञान परीक्षा’ का परिणाम घोषित

सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी होशियारपुर में गौ विज्ञान...

जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की ओर से गांव पोहारी में लीगल एड क्लीनिक की स्थापना

होशियारपुर, 23 जनवरी: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी...