News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

कैबिनेट मंत्री जिंपा, सांसद डा. राजकुमार व डिप्टी स्पीकर रौढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर

कैबिनेट मंत्री जिंपा, सांसद डा. राजकुमार व डिप्टी स्पीकर रौढ़ी ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
विधायक डा. रवजोत, जसवीर राजा गिल, कर्मवीर घुम्मण, डी.आई.जी नवीन सिंगला सहित जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के समूह अधिकारी रहे मौजूद
विजेताओं को नकद पुरस्कार व सर्टिफिकेट देकर किया गया सम्मानित

होशियारपुर, 27 अगस्त:(TTT) नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और युवा पीढ़ी को एक स्वस्थ दिशा देने के उद्देश्य से जिला पुलिस और जिला प्रशासन होशियारपुर ने आज एक विशेष 5 किलोमीटर मैराथन का आयोजन किया। इस दौरान पुरुषों व महिलाओं के लिए अलग-अलग मैराथन आयोजित की गई। यह आयोजन पुलिस लाइन ग्राउंड से शुरू होकर शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों से होकर वापस पुलिस लाइन ग्राउंड में समाप्त हुआ। यह मैराथन सफलतापूर्वक संपन्न हुई और इसमें करीब 3 हजार भागीदारों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा, सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल, और डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनके साथ विधायक शाम चौरासी डा. रवजोत सिंह, विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, विधायक दसूहा कर्मवीर सिंह घुम्मण, डी.आई.जी जालंधर रेंज नवीन सिंगला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलबाग सिंह जौहल, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार, और एस.एस.पी सुरेंद्रा लांबा भी उपस्थित थे। इस दौरान विजेताओं को सर्टिफिकेट व नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने नशे के खिलाफ इस जागरूकता अभियान की सराहना की और कहा कि नशे की बुरी लत से हमारे समाज और विशेषकर हमारे युवाओं को बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार नशे के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान चला रही है, और हमें इस लड़ाई में जनता का पूरा सहयोग चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस अभियान में पुलिस का साथ दें और नशे के धंधे में लिप्त लोगों की सूचना गोपनीय रूप से पुलिस को दें।

सांसद डा. राजकुमार चब्बेवाल ने इस आयोजन के लिए जिला पुलिस और प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ ऐसे जागरूकता अभियान हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पंजाब पुलिस की सख्ती से हजारों नशा तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है और उनका सजा अनुपात भी 85 प्रतिशत तक बढ़ा है। उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि नशे के खिलाफ हमारी लड़ाई सही दिशा में जा रही है, और इसे समाज के हर वर्ग से समर्थन की आवश्यकता है।

डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौढ़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान स्वस्थ पंजाब के मिशन को लेकर आगे बढ़ रहे हैं, जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है। नशा मुक्त पंजाब का सपना तभी साकार हो सकता है जब हम सभी मिलकर इस दिशा में प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिला और यह साबित हुआ कि सामूहिक प्रयासों से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने इस दौरान आए मेहमानों का स्वागत करते हुए लोगों से अपील की कि अगर उनके आस-पास कोई व्यक्ति नशा बेचता है, तो वे इसकी सूचना होशियारपुर पुलिस ड्रग हैल्पलाइन नंबर 95016-60318 पर दे सकता है। सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्ता रखा जाएगा। इस अवसर पर ए.आई.जी नरेश डोगरा, एस.पी मनोज ठाकुर, एस.पी सर्बजीत सिंह बाहिया, सोनालिका से अक्षय सांगवान, वर्धमान ग्रुप से जतिंदरपाल सिंह, समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा, पंजाब गौसेवा आयोग के सदस्य जसपाल सिंह चेची, एस.डी.एम संजीव शर्मा, डी.एस.पी विजिलेंस मनीश शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, सिविल सर्जन डा. पवन कुमार, सहायक कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष गुरविंदर सिंह पाबला, सहायक डायरेक्टर युवक सेवाएं प्रीत कोहली सहित अन्य सिविल और पुलिस विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। एस.एस.पी सुरेंद्र लांबा ने बताया कि मैराथान में दसूहा के हरजोधवीर सिंह, फिरोजपुर के लवप्रीत सिंह व संगरुर के प्रभजोत सिंह पहले स्थान पर रहे। इन तीनों खिलाड़ियों को 51-51 सौ रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। फाजिल्का का रिंकू, सुखविंदर सिंह, टांडा का लक्ष्यदीप सिंह, जालंधर का शमशेर सिंह व तरनतारन का अमृतपाल सिंह दूसरे स्थान पर रहे। इन पांचों खिलाड़ियों को 31-31 सौ रुपए नकद पुरस्कर के तौर पर दिए गए।होशियारपुर का अरुण, फाजिल्का का कुलदीप, अमृतसर का गगनदीप सिंह, बटाला का शुभम, एस.बी.एस नगर का नीरज, टांडा का जतिंदर सिंह, होशियारपुर का मोहित, हर्षदीप सिंह, पठानकोट का वंश व बटाला का भारत तीसरे स्थान पर रहे। इन दस खिलाड़ियों को 11-11 सौ रुपए नकद पुरस्कार के तौर पर दिए गए। इसी तरह लड़कियों में दसूहा की मंदीप कौर पहले स्थान पर रही। उसे 5100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। दसूहा की ही अमनदीप कौर व पूजा दूसरे स्थान पर रही, इन्हें 3100 रुपए नकद पुरस्कार दिया गया। इसी तरह एस.बी.एस नगर की इंदरजोत कौर, दसूहा की जसप्रीत कौर, जिया, अनन्या व फाजिल्का की सुखविंदर कौर तीसरे स्थान पर रही। इन पांचों खिलाड़ियों को 11-11 सौ रुपए नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।