कैबिनेट मंत्री जिंपा ने आर्मी रेंज डाडा में पौधारोपण अभियान की करवाई शुरुआत

Date:

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने आर्मी रेंज डाडा में पौधारोपण अभियान की करवाई शुरुआत

कहा, पूरे प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए चलाया जा रहा है हरियावल अभियान

होशियारपुर, 29 जुलाई:(TTT) मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियावल अभियान की शुरुआत की है। इस पहल के अंतर्गत कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिम्पा ने आज होशियारपुर के गांव डाडा की आर्मी रेंज में पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर उनके साथ जनरल ऑफिसर अमृतसर डिवीजन मेजर जनरल मुकेश शर्मा, कमांडर जालंधर ब्रिगेडियर एच.पी सिंह, मेयर सुरिंदर कुमार भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के हरियावल अभियान के अंतर्गत राज्य में लाखों पौधे लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और

हरियाली को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है। पौधारोपण से न केवल पर्यावरण में सुधार होगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करने में भी सहायक होगा। उन्होंने ग्रामीणों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। ब्रम शंकर जिम्पा ने कहा कि पौधारोपण अभियान के तहत राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे है, जिसमें स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय और अन्य सार्वजनिक स्थान शामिल हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह अभियान राज्य में हरियाली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने बताया कि आज का यह पौधारोपण अभियान कर्नल (रिटा.) मंदीप सिंह ग्रेवाल, जिला प्रशासन, वन विभाग, स्थानीय निवासियों, और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से करवाया गया। उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही हम अपने पर्यावरण को संरक्षित और संवर्धित कर सकते हैं। इस अवसर पर चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट हरमीत सिंह औलख, होशियारपुर कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, कर्नल ऋषभ सिंह, कर्नल अमित दत्त, डी.एफ.ओ नलिन यादव, कमलजीत ग्रेवाल, सरपंच डाडा सुरजीत सिंह, बलबीर सिंह, सागर, रेंज अधिकारी जतिंदर सिंह, विनोद, ब्लॉक ऑफिसर बलवंत के अलावा भारतीय सेना के 50 से अधिकारी जवान भी मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...