कैबिनेट मंत्री जिंपा ने प्रदेश वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
– नए वर्ष पर प्रदेश को साफ सुथरा रखने का सभी लोग लें संकल्प: ब्रम शंकर जिंपा
– दुकानदारों को चाइना डोर न बेचने की अपील की
– भगवान परशुराम पार्क गौतम नगर में मार्निंग वॉक पाजीटिव फैमिली के सदस्यों के साथ की सैर व योग
होशियारपुर, 31 दिसंबर(बजरंगी पांडे):
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष पर सभी प्रदेश वासी अपने आस-पास को साफ सुथरा रखने का संकल्प लें। वे आज भगवान परशुराम पार्क गौतम नगर में मार्निंग वॉक पाजीटिव फैमिली के सदस्यों के साथ सैर व योग करने के दौरान अपने विचार रख रहे थे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि होशियारपुर शहर को साफ सुथरा व खूबसूरत बनाने की दिशा में शहर वासी सहयोग करें ताकि प्रकृति की गोद में बसे इस शहर को देश के सबसे साफ सुथरे व खूबसूरत शहरों की श्रेणी में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि जन सहयोग से जल्द ही शहर को डंप फ्री घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान दुकानदारों को चाइना डोर न बेचने की अपील करते हुए कहा कि यह खतरनाक डोर है जो कि पशु-पक्षियों के साथ-साथ मानवीय जीवन के लिए भी खतरा है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मात्र डेढ़ वर्ष के कार्यकाल में 42 हजार से ज्यादा नौजवानों को पक्की सरकारी नौकरियां दी हैं, जिसके चलते हमारे नौजवान जो कि विदेशों में रोजगार के लिए जा रहे थे, अब अपने प्रदेश में नौकरियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई ऐसे नौजवानों ने नौकरियां ज्वाइन की है कि जो कि विदेश में पक्के तौर पर सैटल थे। उन्होंने कहा कि नौजवानों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही है और नौजवानों को ऐसा माहौल प्रदान किया जा रहा है ताकि वे अधिक से अधिक खेल की ओर ध्यान दे सकें। उन्होंने कहा कि मोहल्ला निवासियों के सहयोग से भगवान परशुराम पार्क गौतम नगर का रख रखाव काफी अच्छे ढंग से हो रहा है। उन्होंने कहा कि पार्क में हर वर्ग के लोगों की ओर से रोजाना सैर की जा रही है, इसके अलावा यहां ‘सी.एम. दी योगशाला’ अभियान के अंतर्गत लोगों को नि:शुल्क योग सीखाया जा रहा है।
इस मौके पर डा. गुरदीप शर्मा, अशोक शर्मा, वरिंदर वैद, रजिंदर मल्होत्रा, राकेश साहनी, गोबिंद जसवाल, विनय सेठी, सुमेश सोनी, बलकार सिंह, मुरली मनोहर, मनोज गौढ़, नरेश कुमार साबा, रविंदर कुमार, कुलदीप गुप्ता, लवनीश गुप्ता के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री जिंपा ने प्रदेश वासियों को दी नव वर्ष की शुभकामनाएं
Date: