बचाव कार्य के लिए खुद मैदान में उतरे कैबिनेट मंत्री जिंपा

Date:

बचाव कार्य के लिए खुद मैदान में उतरे कैबिनेट मंत्री जिंपा
– जिले के जल भराव वाले गांवों में खुद जाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
– कहा, मुश्किल में फंसे लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है पंजाब सरकार

होशियारपुर, 16 अगस्त (बजरंगी पांडेय):

जिले के टांडा व मुकेरियां के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव कार्य का जायजा लेने के दौरान कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा खुद बचाव कार्य के लिए मैदान में उतर गए। इस दौरान उन्होंने जल भराव वाले गांवों में किश्ती में जाकर खुद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की प्राथमिकता इस समय लोगों को जल भराव वाले गांवों से सुरक्षित बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि मुश्किल में फंसे लोगों के साथ पंजाब सरकार कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उड़मुड़ विधान सभा क्षेत्र के दौरे के दौरान उनके साथ विधायक उड़मुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के निर्देशों पर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों में बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में एन.डी.आर.एफ व एस.डी.आर.एफ की टीमें पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के कार्य में लगी हुई है। पूरा जिला प्रशासन इस समय सिर्फ बाढ़ प्रभावित लोगों की सुरक्षा को लेकर चौकस है और दिन-रात कार्य कर रहा है।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण पौंग डैम का पानी का स्तर काफी ज्यादा हो गया था, जिसके कारण डैम की ओर से एकदम ज्यादा पानी के चलते ब्यास दरिया का पानी गांवों में आ गया है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दरिया के साथ लगते गांव के लोग सुरक्षित स्थानों या प्रशासन की ओर से बनाए गए राहत कैंपों में चले जाएं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि राहत कैंपों में जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सुविधा पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, जहां लोगों को कोई दिक्कत नहीं आएगी।

YOU TUBE :
2.
3.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...