कैबिनेट मंत्री ने गांव बजवाड़ा में आम आदमी क्लीनिक का किया उद्घाटन

Date:

होशियारपुर, 27 फरवरी(TTT): कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि आम आदमी क्लीनिक खुलने से लोगों को घरों के नजदीक बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा मिली है। वे आज गांव बजवाड़ा में आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन करने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी, सिविल सर्जन डा. बलविंदर कुमार डुमाणा भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में आम आदमी क्लीनिक पूरे प्रदेश में वरदान साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से खोले गए आम आदमी क्लीनिकों की आज दुनिया भर में चर्चा हो रही है और पूरी दुनिया इस माडल को देख रही है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में प्रदेश में 700 से ज्यादा आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं और जिनमें जहां निःशुल्क दवाईयां दी जा रही हैं वहीं कई तरह के टैस्ट भी मुफ्त किए जा रहे हैं।

ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों की हर उम्मीद पर खरा उतरते हुए प्रदेश की तरक्की के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष से भी कम समय में पंजाब सरकार ने जन हित में ऐसे सैंकड़ों निर्णय लिए हैं, जिसका सीधा असर आम जनता को हुआ है। चाहे वह आम आदमी क्लीनिक खोलने की बात हो या 600 यूनिट निःशुल्क बिजली देने की। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार हर क्षेत्र में ऐसे क्रांतिकारी कदम उठा रही है ताकि प्रदेश की जनता को ज्यादा से ज्यादा सुविधा प्रदान की जा सके। इस मौके पर गांव की सरपंच प्रीति, पूर्व सरपंच राम लाल, मदद लाल, कुलवंत सिंह, अमित नागी, रजिंदर पंच, अशोक पहलवान, प्रीतपाल, पिंदर कुमार, हरिंदर शेरगिल, नरेश कुमार के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...