News, Breaking News, Latest News, News Headlines, Live News, Today News | GBC Update

News, Latest News, Breaking News, News Headlines, Live News, Today News, GBC Update Breaking News

कैबिनेट मंत्री ने कुष्ठ आश्रम को सौंपा तीन लाख रुपए का चैक

कैबिनेट मंत्री ने कुष्ठ आश्रम को सौंपा तीन लाख रुपए का चैक

होशियारपुर, 9 जुलाईः(TTT) कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने अपने अख्तियारी फंड से 3 लाख रुपए का चैक कुष्ठ आश्रम होशियारपुर को सौंपा। उन्होंने कहा कि यह राशि आश्रम की कमेटी की ओर से आश्रम के विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। इस दौरान उनके साथ समाज सेवी आज्ञापाल सिंह साहनी, वरिंदर वैद भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान का धन्यवाद करते हुए कहा कि मुख्य मंत्री की दूरदर्शी सोच के चलते पंजाब के सभी वर्गों की तरक्की के लिए समान रुप से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां सामाजिक संगठनों की ओर से भी कुष्ठ आश्रम की हर जरुरतों को पूरा किया जा रहा है वहीं पंजाब सरकार भी हमेशा मदद के लिए तैयार खड़ी है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों की सेवा करना और उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करना हमारा परम कर्तव्य है। यह योगदान हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि हम समाज के हर वर्ग को समान अवसर प्रदान करें और उनकी भलाई के लिए कार्य करें।