राहुल गांधी पर टिप्पणी करके भगवंत मान ने अपने खोए हुए मानसिक संतुलन का परिचय दियाः कांग्रेस

Date:

होशियारपुर ।(TTT) जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के खिलाफ जिला कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। इस मौके पर जिला प्रधान अरुण डोगरा मिक्की, पूर्व मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा व संगत सिंह गिलजियां, पूर्व विधायक पवन आदिया व इंदु बाला, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, शहरी अध्यक्ष नवप्रीत रैहल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आप सरकार व भगवंत मान के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में नेताओं ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं और उनके द्वारा राहुल गांधी पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह वही मुख्यमंत्री मान है जो स्टेजों पर जाकर उनसे हाथ मिलाने के लिए तरसता था और आज जनता को गुमराह करने के लिए उनकी शान में अनाब-शनाब बोल रहा है। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी संवैधानिक पोस्ट पर बैठे हैं और लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं तथा दो स्थान से जीते हैं। उन्होंने हजारों किलोमीटर पैदल घूमकर देश की जनता का दुख जाना है और वह देश के गरीबों और जरुरतमंद लोगों की आवाज बनकर लोकसभा में गूंजते हैं। इतना ही नहीं वह शहीद परिवार से आते हैं और उनके घर से दो लोगों ने शहादत पाई है। ऐसे महान परिवार में जन्में और जननायक को भगवंत मान नेता ही नहीं मानते, बड़े दुख की बात है। नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी जमीन से जुड़े नेता हैं और उनके अंदर जरा भी अहंकार नहीं है। वह आज अकेले दिल्ली से चलकर पंजाब आ सकते हैं, लेकिन आप नेताओं में दम है तो जरा अकेले किसी गांव में भी जाकर दिखाएं। यहां के लोगों ने इनका जिस गर्मजोशी के साथ चुनाव के समय स्वागत किया था आज वही लोग इनका कैसा स्वागत करने के लिए तैयार बैठे हैं यह बात कहने की नहीं है, इसे सभी जानते हैं। उन्होंने आप नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वह विकास के मुद्दे पर जब भी चाहें बहस कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान या किसी अन्य के कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि, राहुल गांधी साधारण व्यक्ति नहीं हैं वह करोड़ों दिलों की धड़कन हैं, जो लोकसभा में अपने फर्ज को पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। इस मौके पर विधानसभा युवा अध्यक्ष रिशु आदिया, देहाती प्रधान बलविंदर भट्टी, बीसी डिपार्टमैंट जिला चेयरमैन गुरदीप कटोच, डा. कुलदीप सिंह, पार्षद एडवोकेट लवकेश ओहरी, एडवोकेट रोहित जोशी, रणजीत कुमार किटी, पार्षद अशोक मेहरा, नंबरदार गुरमीत सिद्धू, आशा दत्ता, मीना शर्मा, रजनी डडवाल, विनोद राय, एडवोकेट पलविंदर घुम्मण, रमेश डडवाल, सुरिंदर बीटन, प्रो. बलदेव सिंह बल्ली, पुनीत शर्मा, सरपंच कुलदीप अरोड़ा, कैप्टन कर्मचंद, अमरजीत कौर, दीप भट्टी, जोगिंदर कौर, मोहन सिंह लैहल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया

जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया (TTT) यंग खालसा ग्रुप...