विपक्षी राजनीतिक दलों द्वारा कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की लाश पर राजनीति करना आती दुर्भाग्य पूर्ण : तीक्ष्ण सूद
होशियारपुर 29 मार्च (बजरंगी पांडे): पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि गत दिवस बांदा जेल में कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी जो की कई जन्धय हत्याओं तथा अन्य गंभीर अपराधों में सजा म्रुक्त रहा था की हृदयाघात से हुई मौत पर भी विपक्षी दलों का राजनीतिक रोटियां सेकना आति दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बसपा तथा सपा के संरक्षण के चलते इस माफिया डॉन ने ना केवल कत्ल, डकैतियां तथा फिरौतियों के अपराध किए। परंतु गवाहों को डरा,धमका कर भी उन अपराधों से बच जाता था। जहां तक कि उसने कांग्रेसी नेताओं को भी नहीं छोड़ा परन्तु घटिया राजनीती के चलते अब सपा और बसपा के स्वरों के साथ स्वर मिला कर कांग्रेसी भी उसकी कुदरती मौत को संदेहपूर्ण बता कर उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं। श्री सूद ने कहा कि जिन घरों के चिराग इस कुख्यात हत्त्यारें में बुझा दिए थे वो आज परमात्मा द्वारा उसे दी गई सजा से परमात्मा का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। जिन लोगों को उसने अपनी दहशत का शिकार बनाया था वह आज सभी खुश हो कर परमात्मा, प्रधान मंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी का धन्यवाद कर रहे हैं। श्री सूद ने कहा की अभी पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई भी नहीं हैं ,परन्तु अखिलेश यादव, मौर्य प्रसाद तथा अन्य विपक्षी नेताओं ने पहले ही उसकी मौत को संदेहपूर्ण बता कर राजनीति शुरू कर दी हैं। जिससे इन पार्टियों के अपराधियों के संरक्षण देने के चेहरे बेनकाब हो गए हैं।