पानी की बूंद बूंद को तरस रहे पट्ठा कॉलोनी मुकेरियां के निवासी, बंटी जोगी

Date:

पानी की बूंद बूंद को तरस रहे पट्ठा कॉलोनी मुकेरियां के निवासी, बंटी जोगी
दफ्तरों के चक्कर काट काट कर हुए लोग बेहाल, शिव सेना समाजवादी

(TTT)आज शिवसेना समाजवादी का एक प्रतिनिधिमंडल जावेद खान पंजाब कार्यकारिणी अध्यक्ष व युवा पंजाब प्रभारी हरजिंदर पाल हैप्पी की देखरेख में डीसी ऑफिस होशियारपुर में पहुंचा जिसमें विशेष तौर पर युवा राष्ट्रीय प्रभारी बंटी जोगी उपस्थित हुए
बंटी जोगी ने डीसी साहब के नाम का मांग पत्र अरविंद प्रकाश वर्मा जिला रेवेन्यू अफसर को दिया क्योंकि डीसी साहब मीटिंग में बिजी होने की वजह से नहीं मिल पाए सहायक अधिकारी को मांग पत्र देते हुए टीम मेंबरों ने बताया की पट्ठा कॉलोनी मुकेरियां जो मात्र म्यूनिसिपल कमेटी के दफ्तर के करीब आधा किलोमीटर दूरी पर पड़ती है वहां पर पानी की समस्या इतनी ज्यादा बड़ी हुई है जिसको पूछने वाला कोई भी नहीं
जोगी ने कहा मोहल्ला निवासी औरतें अपने बच्चों को लेकर म्यूनिसिपल कमेटी मुकेरियां के दफ्तर में कई बार गई परंतु अधिकारियों का यही कहना है कि हमारे हाथ में कुछ भी नहीं है और यह सिर्फ इस साल नहीं हर साल पानी की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि एक-एक बूंद को वहां के लोग तरस रहे हैं
बंटी जोगी ने इसी के चलते आज मोहल्ला निवासियों की परेशानियों को लेकर डीसी ऑफिस में मांग बता दिया और भगवंत मान सरकार से यही निवेदन किया है कि यहां की पानी की समस्या को जल्द से जल्द हल किया जाए क्योंकि अब एक मां सरकारी ऐसी सरकार है जो हर मुश्किल घड़ी में आम आदमी के साथ खड़ी है पर हमें पूरी उम्मीद है की डीसी साहब होशियारपुर इसका जल्द से जल्द समाधान करेंगे

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related