
उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में एक चार मंजिला इमारत के ढहने से बड़ा हादसा हो गया

इस दिल दहला देने वाली घटना में 11 लोगों की जान चली गई, जिनमें एक ही परिवार के 8 लोग शामिल हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है| पीएम मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है| हादसा शुक्रवार देर रात हुआ, जब लोग गहरी नींद में थे| अचानक इमारत भरभराकर गिर पड़ी. सुबह जब लोगों की नींद खुली तो चारों तरफ धूल-धुआं और चीख-पुकार मची थी. रेस्क्यू टीमें दिनभर मलबे में दबे लोगों को निकालती रहीं| 22 लोगों को मलबे से निकाला गया था, जिनमें से 11 घायलों का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है|

