हमेशा ही होशियारपुर के नौजवानों ने अपनी मेहनत और बुलंद हौंसले के साथ अपने शहर का नाम रोशन किया है ओर एक वार फिर होशियारपुर के नोजवान बॉडी बिल्डर अतुल त्रेहण ने एमेच्योर ओलंपिया प्रतियोगता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर अपने शहर का नाम रोशन किया। अतुल त्रेहण ने बताया कि वह पिछले लंबे समय से बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगताओ में भाग ले रहे है ओर अनेक प्रतियोगताएँ जीत कर होशियारपुर का नाम दुनिया भर में रोशन कर रहे है । मसल मेनिया जिम के संचालक अतुल त्रेहण ने बताया कि हालाँहि मुंबई में हुए एमेच्योर ओलंपिया में उन्होंने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है । इस प्रीतियोगता में विश्व भर से 1000 से अधिक बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया था ओर उन्होंने ने अपने भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। अतुल त्रेहण ने बताया कि यह सब उनके कोच सनमीत गिल जो की सिरसा हरियाणा के रहने वाले है उनके मार्गदर्शन और उनकी मेहनत तथा अपने परिवार के साथ से संभव हो पाया है। उन्होंने युवा वर्ग को पढ़ाई एवं कामकाज के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखने की प्रेरणा दी।
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/bZQSt81caXo?si=fPTqO-gmBD-ZnjhZ” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6GsqOqVNIDo?si=jRMtgMBaJuyP9QMx” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>