होशियारपुर 19 जून(बजरंगी पांडेय): बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से नज़दीक के गांव शेरगढ़ में ब्लाक-2 के प्रधान सतीश कुमार शेरगढ़ तथा ब्लाक-2 के उप-प्रधान राज कुमार बद्धण की ओर से सत्गुरू रविदास धर्मशाला में एक विशाल खूनदान कैम्प लगाया गया जिस को सत्नाम हस्पताल के ब्लड सैंटर की टीम की बढ़िया कारगुज़ारी में सम्पन्न किया। इस खूनदान कैम्प में बेगमपुरा टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना, पंजाब प्रधान वीरपाल ठारोली, दोआबा प्रधान अजनोहा तथा ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ मुख्य रूप से उपस्थित हुये। कैम्प में थाना सदर के एस.एच.ओ.डी.एस.पी. लवकेश कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ पहुंचकर हाज़री लगवाई जहां कि बेगमपुरा टाईगर फोर्स ने डी.एस.पी. लवकेश कुमार को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डी.एस.पी लवकेश कुमार ने बोलते हुये कहा कि नशो के बह रहे 6वें दरिया में से नौजवान पीढ़ी को निकालकर ऐसे नेक तथा समाज भलाई कार्यों की ओर चलाना बेगमपुरा टाईगर फोर्स का एक सराहनीय प्रयास है। इस अवसर पर फोर्स के पंजाब प्रधान वीरपाल ठरोली, दोआबा प्रधान नेकू अजनोहा तथा ज़िला प्रधान हैप्पी फतेहगढ़ ने संयुक्त रूप से बोलते हुये कहा कि खूनदानियों द्वारा दान किये गये खून के साथ किसी के टूटते सांसो को नई ज़िन्दगी मिल सकती है जिसको लेकर खासकर नौजवानों का खूनदान के प्रति बढ़ता रूझान बढ़िया संकेत है। आज लगाये गये खूनदान कैम्प में खूनदानियों की ओर से भारी उत्साह देखने को मिला तथा खूनदानियों की ओर से 63 युनिट खूनदान किया गया। जिससे ज़ाहिर होता है कि नौजवान पीढ़ी खूनदान को लेकर काफी उत्साहित हो रही है। उन्होंने कहा कि किसी की ओर से दान किया गया खून किसी की मौत को ज़िन्दगी में बदलकर नया जीवन दे सकता है। इस अवसर पर खूनदानियों को बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से सर्टीफिकेट तथा मैडल देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हर इन्सान को खूनदान करते रहना चाहिए क्येांकि दान किये खून की एक बूंद भी जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि हरेक व्यक्ति को मानव सेवा के लिए खूनदान ज़रूर करना चाहिए तांकि किसी ज़रूरतमंद मरीज़ की जान बच सके। उन्होंने बताया कि खूनदान करने से शरीर में से कोई कमज़ोरी नही आती, बल्कि दिल की बिमारियां लगने का खतरा कम हो जाता है।
इस अवसर पर अन्यों के अलावा मीडिया इंचा्रर्ज चंद्रपाल हैप्पी, मनप्रीत कोहली, अजय कुमार, विक्की पुरहीरां, सन्नी सीणा, भूपिन्दर कुमार बद्धण, गांव शेरगढ़ से सरपंच राजेश कुमार, पंच बिट्टू, भिन्दा सीणा, गुरप्रीत कुमार, अमनदीप, चरनजीत डाडा, राम जी, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, राजकुमार बद्धण, अविनाश सिंह, अमनदीप सिंह, मुनीष कुमार, चरनजीत सिंह, इन्द्रपाल सिंह, भूपिन्दर कुमार बद्धण, शेरगढ़ से बिट्टू पंच, कमलजीत सिह, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, मनीष कुमार, दविन्दर कुमार, शहजादा, नरेश कुमार शहरी प्रधान, बाली, गुरप्रीत गोगा, रवि सहित फोर्स के अन्य पदाधिकारी तथा मैंबर उपस्थित थे।