एनीमिया मुक्त पंजाब जागरूकता अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
मुकेरियां/होशियारपुर, 12 जुलाई(TTT):
निदेशक सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास पंजाब और डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के निर्देशानुसार और जिला कार्यक्रम अधिकारी होशियारपुर हरदीप कौर के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना अधिकारी मुकेरियां मंजू बाला ने आज गांव टांडा राम सहाय ब्लॉक मुकेरियां में एनीमिया मुक्त पंजाब जागरूकता अभियान का ब्लॉक स्तरीय उत्सव मनाय। इस ब्लॉक स्तरीय समारोह का उद्घाटन अरविंद सलवान तहसीलदार मुकेरियां ने किया। इस अवसर पर संदीप मेडिकल अधिकारी बुढावर, गुरप्रीत कौर ब्लॉक एवं पंचायत अधिकारी मुकेरियां, ब्लॉक सुपरवाइजर सीमा देवी, रविंदर कौर, महेश कुमारी, स्वास्थ्य टीम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में किशोरियां, गर्भवती महिलाएं और दूध पिलाने वाली माताओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर आयोजित चिकित्सा शिविर में किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं माताओं के एच.बी. परीक्षण किए गए और आयरन और फोलिक एसिड की गोलियाँ वितरित की गईं। मंजू बाला सीडीपीओ द्वारा किशोरियों एवं उनकी माताओं को किशोरावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन खाने के बारे में जागरूक किया गया तथा जंक फूड न खाने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के बारे में भी समझाया गया। लगातार एक महीने तक चलने वाले एनीमिया मुक्त पंजाब जागरूकता अभियान के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। अरविंद सलवान, तहसीलदार मुकेरियां ने भी विशेष रूप से किशोरावस्था के दौरान पौष्टिक आहार खाने के लिए कहा