2 सितंबर से शुरु होंगे ब्लाक स्तरीय ‘खेडा वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबले: प्रीतइंदर सिंह बैंस

Date:

2 सितंबर से शुरु होंगे ब्लाक स्तरीय ‘खेडा वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबले: प्रीतइंदर सिंह बैंस
– एस.डी.एम ने अधिकारियों के साथ बैठकर कर खेल समागम संबंधी सुचारु प्रबंध करने के दिए निर्देश
– खेल मुकाबलों में अंडर 14, 17, 21, के अलावा अलग-अलग आयु वर्ग 21-30, 31-40, 41-55, 55-66 व 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति ले रहे हैं हिस्सा

होशियारपुर, 29 अगस्त (बजरंगी पांडेय):

  एस.डी.एम होशियारपुर प्रीतइंदर सिंह बैंस ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से जिले में 2 सितंबर से 8 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय चलने वाले ‘खेडा वतन पंजाब दीयां’ खेल मुकाबलों की तैयारी पूरी कर ली गई है। वे आज अपने कार्यालय में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी को खेल आयोजन को सुचारु रुप से चलाने के लिए अग्रिम तौर पर तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एस.डी.एम ने जिले के नौजवानों को इन खेल मुकाबलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि पंजाब में खेल संस्कृति को उत्साहित करने के लिए यह खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं ताकि नौजावान पीढ़ी को नशे जैसी बुराईयों से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि ‘खेडा वतन पंजाब दीयां’ के अंतर्गत जिले के अलग-अलग ब्लाकों व जिला स्तर पर खेल मुकाबले होंगे, जिसके बाद प्रदेश स्तरीय मुकाबले करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन खेल मुकाबलों में अंडर 14, अंडर-17, अंडर-21, के अलावा अलग-अलग आयु वर्ग 21-30, 31-40, 41-55, 55-66 व 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्ति हिस्सा ले रहे हैं।

प्रीतइंदर सिंह बैंस ने बताया कि पहले चरण में 2 सितंबर से 4 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय मुकाबले करवाए जा रहे हैं, जिनमें ब्लाक होशियारपुर-2 के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहन व ब्लाक गढ़शंकर के मुकाबले सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में करवाए जाएंगे। इसी तरह दूसरे चरण में 6 से 8 सितंबर तक ब्लाक स्तरीय मुकाबले ब्लाक भूंगा के खेल मुकाबले खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़दीवाला व खालसा कालेज गढ़दीवाला, ब्लाक होशियारपुर-1 के मुकाबले आउटडोर स्टेडियम होशियारपुर व ब्लाक माहिलपुर के मुकाबले  सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडक़े माहिलपुर व श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में करवाए जाएंगे। इन दोनों चरणों मेेंं एथलैटिक्स, खो-खो, रस्सा कस्सी, कबड्डी(सर्कल स्टाइल व नेशनल स्टाइल), वालीबाल(शूटिंग व स्मैशिंग) व फुटबाल के मुकाबले होंगे। इस दौरान उन्होंने जिला शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवक सेवाएं विभाग, खेल विभाग व संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इस मौकेे पर अलग-अलग विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने 100 दिवसीय टीबी मुक्त अभियान के तहत निकाली जागरूकता रैली

ब्लॉक हारटा बडला (TTT) 24.01 .2025  सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ.पवन कुमार व जिला...

6वां गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन ग्राउंड में हुई फुल ड्रेस रिहर्सल

डिप्टी कमिश्नर ने फहराया तिरंगा, मार्च पास्ट से...