भगवंत मान सरकार के खिलाफ भाजपा का मंडल स्तर पर सफल प्रचंड प्रदर्शन

Date:

होशियारपुर (16 मार्च)पंजाब की भगवंत मान सरकार के तीन साल पूरे होने पर भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में आज जिला भर में मंडल स्तर पर काली पट्टियां बांध कर पंजाब सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में रोष प्रदर्शन किए।इस मौके होशियारपुर शहर के शिमला पहाड़ी चौक में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहले काली पट्टियां बांध कर पंजाब सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए।इस मौके भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना,प्रदेश भाजपा सचिव मीनू सेठी विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस मौके जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता जनता को सुख सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बजाये परिवारों सहित सरकारी सुविधाओं का आनंद ले रहे है।तीन साल पहले जो वायदे करके मान सरकार सत्ता में आई थी,अब एक भी वायदा वफ़ा नहीं हुआ।इसके उल्ट दिल्ली की जनता से भागकर आए आप सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से होशियारपुर में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देकर आवभगत की और खूब सरकारी पैसे की बर्बादी की है।यह पंजाब की जनता के खून–पसीने की कमाई को अपने ऐशो–आराम के लिए उड़ा रहे है।दिल्ली की जनता की तरह पंजाब की जनता भी अब अपनी गलती का पश्चाताप करके मान सरकार को सत्ता से बाहर करेगी।पूर्व सांसद खन्ना ने कहा कि पंजाब सरकार ने हर स्तर पर दलित समाज के नेताओ,विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों को दबाने कुचलने का काम किया।आज कोई मंदिर, गुरुद्वारा कोई भी धार्मिक स्थल सुरक्षित नहीं है।यहां तक कि राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखने वाली पंजाब पुलिस के थाने भी अब महफूज नहीं है।आप सरकार से केवल पंजाब की जनता नही,बल्कि हर सरकारी कर्मचारी भी दुखी है। प्रदेश सचिव मीनू सेठी ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की हार से जनता का ध्यान बांटने के लिए पंजाब में नहीं के विरुद्ध जो अभियान चलाया जा रहा है,वो मात्र दिखावा है।जनता जबरन वसूली,नशा तस्करी,गुंडागर्दी के जुल्मों के सामने पंजाब पुलिस बेबस है। नशे के बड़े बड़े सौदागर आज भी इस मान सरकार में अपने आप को महफूज़ समझते है।जबकि कार्रवाई के नाम पर केवल नशे की दलदल में फंसे नौजवानों को झूठे मुकदमों में फसाया जा रहा है।उनके पुनर्वास की कोई ठोस योजना मान सरकार के पास नहीं है। दिशाहीन मान सरकार ने पंजाब के प्रत्येक वर्ग से धोखा किया है चाहे वह व्यापारी हो गरीब मजदूर हो, महिला हो,किसी से भी किया हुआ वायदा आज तक पूरा नहीं किया है।पंजाब सरकार की गलत कारगुजारी के चलते हर पंजाबी डर खौफ़ के माहौल मे जीने को मजबूर है।इस मौके जिंदू सैनी,उमेश जैन,सुधीर शर्मा,साहिल सांपला,अंकुश वालिया,भारत भूषण वर्मा,अश्वनी ओहरी, कमल वर्मा,जतिंदर पुरी,रजत शर्मा,भूषण शर्मा,बिंदु सूद,विवेक शर्मा,सुरिंदर कौर सैनी,गुरमिंदर कौर, हेमलता, सुनीता रानी, गगनदीप सैनी,कमल सैनी, तरसेम मोदगिल, शाखा बग्गा,कर्ण मेहता,अक्षय वशिष्ठ,राजन शर्मा,शिवम गैंद,सुदामा राय,पवन शर्मा,अरुण जैन,वरुण पंडित,दिवाकर कुमार,गोबिंद राय, चांद कुमार,सिद्धार्थ शर्मा,पलविंदर नाणि,मंजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पहाड़ों की रानी’ प्रिया अंबेडकर को किया सम्मानित

शानदार उपलब्धियों को लिए वाइस चेयरपर्सन चोपड़ा ने दी...

प्रबंधक कमेटी मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ जी ने हर्षोल्लास के साथ करवाया वार्षिक भंडारा

प्रबंधक कमेटी मंदिर सिद्ध बाबा बालक नाथ जी, सुखियाबाद...

पंजाब को नशा मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता-विजय सांपला

होशियारपुर , एचडीसीए द्वारा नशा के खात्मे के लिए...