भाजपा ने 12 सीटों पर नामांकन वाले दिन भेजे बड़े नेता, बाकी 3 दल रहे लोकल नेता के सहारे

Date:

भाजपा ने 12 सीटों पर नामांकन वाले दिन भेजे बड़े नेता, बाकी 3 दल रहे लोकल नेता के सहारे
(TTT)भाजपा हाईकमान ने इस बार पंजाब में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान बड़े चेहरों की ड्यूटी लगाई। कुल 13 सीटों में से 12 हलकों में भाजपा उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया के दौरान मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री स्तर के नेता हौसला अफजाई के लिए मौजूद रहे।

वहीं, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी व शिअद के प्रत्याशियों को अपने बलबूते या फिर स्थानीय नेताओं के सहारे ही अपनी नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी पड़ी। भाजपा की ओर से केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत ने 5

कौन सा नेता पहुंचा किस लोकसभा क्षेत्र में

गजेंद्र शेखावत

विजय रुपाणी हरदीप पुरी जयशंकर हिमंत बिस्वा पुष्कर धामी मीनाक्षी लेखी सुनील जाखड़

फरीदकोट, जालंधर, आनंदपुर साहिब होशियारपुर, गुरदासपुर बठिंडा, लुधियाना फिरोजपुर अमृतसर, पटियाला होशियारपुर में आनंदपुर साहिब फतेहगढ़ साहिब संगरूर

विजय रूपानी 2 के अलावा, हरदीप पुरी, जयशंकर, मीनाक्षी रेखी, पुष्कर धामी, हेमंत बिसवा शर्मा, सुनील जाखड़, राजस्थान

के मुख्यमंत्री भजन लाल ने 1-1 लोकसभा क्षेत्र में जाकर भाजपा प्रत्याशियों का समर्थन किया।

वहीं, कांग्रेस की ओर से प्रदेश प्रधान राजा वडिंग ने सर्वाधिक 5 लोकसभा क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया वाले दिन अपने प्रत्याशियों की पीठ थपथपाई। 2 लोस क्षेत्रों में पंजाब प्रभारी रहे हरीश चौधरी जबकि 2 जगहों पर नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने जाकर कांग्रेसी प्रत्याशियों का नामांकन करवाया। वहीं शिअद, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने सभी नेताओं के नामांकन पर कोई बड़ा चेहरा नहीं भेजा

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related