
(TTT)सपा सांसद रामजी लाल सुमन की तरफ से मेवाड़ के शासक राणा सांगा पर दिए विवादित बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि ‘नाम राम रखा है पर मर्यादा तुझे नहीं भाती, राणा को अपमानित करके लज्जा भी नहीं आती.’इसके आगे उन्होंने कहा, “हम राणा सांगा के वंशज, गद्दारों की औलाद नहीं. लेकिन तेरा खून जिहादी, इसमें अब तनिक विवाद नहीं…एक हाथ नहीं, एक आंख नहीं, 84 घाव लगे तन में लेकिन क्षत्रिय राणा सांग डटे रहे रण में|”पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब देश राणा सांगा के शौर्य की बात करता है तो औरंगजेब को सम्मान देने वालों के सीने में शूल चुभ जाता है.


