मोदी ने जो कहा,सो किया-निपुण शर्मा
सीएए कानून अधिनियम लागू होने पर भाजपा ने लड्डू बांटकर मनाया जश्न
होशियारपुर 12 मार्च (BP):भारतीय जनता पार्टी जिला होशियारपुर ने जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा की अध्यक्षता में मोदी सरकार द्वारा नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लागू करने के कदम के लिए केंद्र की सराहना की और नागरिकों में लड्डू बांटकर मोदी सरकार का आभार जताया।शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना वादा निभाया है।शर्मा ने कहा मोदी जो कहते है उसे डंके की चोट पर पूरा भी करते है,यही मोदी की गारंटी है।
इस मौके पर प्रदेश सचिव मीनू सेठी ने कहा कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर “प्रताड़ित” शरणार्थियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।मोदी की गारंटी रंग लाई।
लोकसभा कन्वीनर शिव सूद ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लागू करने को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि यह कानून भारतीय नागरिकता चाहने वाले तीन पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को राहत देगा।सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 2019 में संसद द्वारा पारित अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए धन्यवाद दिया।
इस मौके पर ज्ञान बांसल,पार्षद नरिंदर कौर,कमलजीत सेतिया,जतिंदर पुरी,चिंटू हंस,प्रेम बजाज,गगनदीप सिंह सैनी,काकू रेवाड़ी,पवन शर्मा,यशु जैन,सूरज शर्मा,सोनू जोशी,कमल सैनी,जगमोहन नरूला,त्रिशला शर्मा,सुरिंदर कौर,मीणा सूद,सन्तोष वशिष्ठ,सुनीता,हेमलता विग,गुरमिंदर कौर,अनिल कुमार,हेमंत राय आदि उपस्थित थे।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zE8UtYzjOqw?si=SnYC5IBUFdYxb31b” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>