हिमाचल को बड़ा झटका, पर्यटन विकास के लिए केंद्र से नहीं मिली विशेष सहायता; सुक्खू सरकार की यह थी योजना

Date:

हिमाचल को बड़ा झटका, पर्यटन विकास के लिए केंद्र से नहीं मिली विशेष सहायता; सुक्खू सरकार की यह थी योजना

(TTT)पर्यटन विकास के लिए हिमाचल को विशेष सहायता न मिलना पहाड़ी प्रदेश के लिए बड़ा झटका है। केंद्र सरकार ने हाल ही में 23 राज्यों को पर्यटन परियोजनाओं के लिए 3295.76 करोड़ रुपये बजट जारी किया। पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता यानी स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेटस फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट स्कीम के तहत बजट दिया गया, लेकिन हिमाचल खाली हाथ रहा।हिमाचल सरकार की बिलासपुर जिले के औहर व कांगड़ा के देहरा में नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना थी। अधिकारियों के अनुसार तीन पर्यटन परियोजनाओं को सितंबर में भेजा गया था, जिन पर पहले आपत्तियां लगीं। उन्हें दूर किया गया तो केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय ने परियोजनाओं को ही रिजेक्ट कर दिया।