भाजपा को लगा बड़ा झटका, फगवाड़ा एससी विंग वाइस प्रेजीडेंट आप में शामिल

Date:

भाजपा को लगा बड़ा झटका, फगवाड़ा एससी विंग वाइस प्रेजीडेंट आप में शामिल

(TTT) आम आदमी प्रार्टी के लिए लोक सभा होशियारपुर में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों के घरों के बिल जीरों कर दिए। जिससे एक बड़ी रकम की बचत को लोग अपने अन्य खर्चों के लिए इस्तेमाल कर रहे है। मुफ्त राशन घर घर पहुंच रहा है। आम आदमी क्लीनिकों में मुप्त इलाज हो रहा है। इस सभी बातों से आम जनता बहुत प्रभावित है। उक्त विचार लक्की सरबत्ता भाजपा के एससी विंग के वाइस प्रेजीडेंट ने भाजपा छोड़ आप में शामिल होने पर व्यक्त किए। यह भाजपा को एक बड़ा झटका है। जिस के साथ फगवाड़ा में भाजपा के वोट बैैंक को सेंध लगेगी। इस मौके पर लक्की ने अपने साथियों को कहा कि वह चुनावी जंग मे एकजुट होकर आप उम्मीदवार डा. राज कुमार को कामयाब बनाएंगे। जिससे आम आदमी पार्टी केंद्र में भी पंजाब के हकों के लिए कार्य करें। जोगिंदर मान आप हलका इंचार्ज फगवाड़ा की अगुवाई में आम आदमी पार्टी में अपने साथियों सहित शामिल होने पर डा. राज ने लक्की सरबत्ता का स्वागत किया व उन्हें उनके साथिओं सहित पूरा सम्मान देने का वाद किया। इस अवसर पर दलजीत राजू, बॉबी बेदी, कृष्ण कुमार हीरो, सोनू पहलवान, अवतार सिंह पांडवा आदि उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दसूहा के गांव बड्डला में नए बने खेल मैदान का विधायक घुम्मण की ओर से उद्घाटन

- दसूहा विधानसभा क्षेत्र में 10वें खेल पार्क का...

गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा के लिए किए गए हैं व्यापक प्रबंधः बाबू लाल मीणा

-    आई.जी एडमिन इंटेलिजेंस ने जिले के पुलिस अधिकारियों के...