तंबाकू कारोबारी पर बड़ा Action ! कई ठिकानो पर Raid
(TTT)कानपुर, दिल्ली और अहमदाबाद स्थित फैक्टरी में एक साथ तंबाकू कारोबार से जुड़ी फर्म वंशीधर श्रीराम प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों पर गुरुवार को छापे मारे गए। । आयकर की बड़ी चोरी और लेनदेन में गड़बड़ी समेत कई खामियों की शिकायत मिलने पर शुरू हुई छापेमारी देर रात तक जारी रही। छापेमारी में करीब 80 साल से तंबाकू के व्यापार से जुड़ी फर्म के मालिक के.के. मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा का नयागंज में पुराना कार्यालय व गद्दी है। गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आयकर विभाग के अफसर 6 गाड़ियों से पहुंचे और परिसर को अपने कब्जे में ले लिया। यहां मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल भी ले लिए गए। कागजी दस्तावेजों के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को भी कब्जे में ले लिया।
तंबाकू कारोबारी पर बड़ा Action ! कई ठिकानो पर Raid
Date: