पिछले सत्र से ढाई गुना बढ़ा भुवनेश्वर कुमार का मूल्य, क्या अब बेंगलुरु की ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म?

Date:

पिछले सत्र से ढाई गुना बढ़ा भुवनेश्वर कुमार का मूल्य, क्या अब बेंगलुरु की ट्रॉफी का सूखा होगा खत्म?

(TTT) आईपीएल 2025 के लिए नीलामी में दूसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। कई भारतीय गेंदबाजों पर जमकर बोली लगी। इनमें भुवनेश्वर कुमार, आकाश दीप, मुकेश कुमार और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। सभी की नजरें भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर पर थीं। इस गेंदबाज ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं, लेकिन नीलामी से पहले उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज कर दिया था। एसआरएच में काफी समय बिताने के बाद आखिरकार भुवनेश्वर का इस टीम के साथ छूट गया। इस मेगा नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।