भाषा विभाग द्वारा स्मार्ट स्कूल नसराला में शानदार नाटक कार्यक्रम
होशियारपुर, 19 अक्टूबर (बजरंगी पांडेय ):
भाषा विभाग, पंजाब, पटियाला के दिशानिर्देशों के तहत, जिला भाषा कार्यालय होशियारपुर ने भाषा मंच सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल नसराला के सहयोग से एक अद्भुत नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में हलका विधायक शाम चोरासी. डॉ. रवजोत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जबकि जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत में खोज अधिकारी डाॅ. जसवन्त राय ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा करने के बाद कहा कि विद्यार्थियों में पंजाबी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रति रुचि पैदा करने के लिए भाषा विभाग लगातार साहित्यिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह नाट्य आयोजन भी उसी विधा का अगला कदम है। उन्होंने कहा कि आधुनिक नाटक की प्राचीन विधा अनुकृति और रस में होशियारपुर के पंडित संत राम और कर्मा जैसे कलाकारों की मार्मिक उपलब्धि रही है और यह नाट्य समारोह उन्हीं लोक कलाकारों को समर्पित है। इस अवसर पर अंकुर शर्मा के निर्देशन में निर्मित नाटक ‘उल्टे होर जमाने आये’ में महिलाओं के कार्य एवं भूमिका का व्यंग्यात्मक ढंग से गुणगान करते हुए अनूठी प्रस्तुति दी गयी। विद्यार्थियों ने मिमिक्री का प्रदर्शन कर दर्शकों को खूब हंसाया। विधायक डॉ. रवजोत सिंह ने अपने संबोधन में छात्र जीवन में भाषा विभाग की नई गतिविधियों और पहलों को महत्वपूर्ण बताया और जसवन्त राय के इन प्रयासों की सराहना की। जिला शिक्षा अधिकारी हरभगवंत सिंह ने बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इन कार्यक्रमों का हिस्सा बनने के लिए प्रोत्साहित किया और नाटक की कलात्मकता की सराहना की। इस अवसर पर भाषा विभागा ने डाॅ. रवजोत सिंह, हरभगवंत सिंह, अंकुर शर्मा, स्कूल लेक प्रभारी कुलविंदर सिंह, अमरीक सिंह, सतवंत सिंह थियारा, सरपंच मनमोहन सिंह को महान कोष और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।। मुख्य अतिथियों ने नाटक कलाकारों, स्कूली पढ़ाई और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह और किताबों के सेट देकर सम्मानित किया। स्कूल स्टाफ ने डॉ. जसवन्त राय का विशेष सम्मान किया।धन्यवाद शब्द: कुलविंदर सिंह ने कहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान, मंच संचालन लेक्चरर सुखदेव सिंह द्वारा बहुत अच्छे से किया गया। इस समय अशोक कुमार पंच, डाॅ. जरनैल सिंह, लेफ्टिनेंट नीलम, संजीत, मंजू अरोड़ा, कमलेश रानी, बलजीत सिंह, संजीव रतन, अनिल कुमार, विशाल, अनीश कुमार, वीना रानी, राजविंदर कौर, आरती, नरिंदर कौर, प्रिया, सतवीर कौर और स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/0yMqsITq_1s?si=R-Xri6O3kLziLacn” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NpEBxYR0IqY?si=jnIsbzMynSrGNrvt” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube :<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/hMzerqPM_DQ?si=MDyaZLpyKo-pnxwa” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>
you tube:<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/8j8w7k7fPck?si=k2Kh441AiRFWwqEW” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share” allowfullscreen></iframe>