नशा छुड़ाओ मुलाजिम हड़ताल पर, कैसे सरकार कर पाएगी नशे पर काबू : तीक्ष्ण सूद कहा : भगवंत मान सरकार ने सरकारी मुलाजिमों को केवल लारे लगाए :
होशियारपुर ( 6 जुलाई)(TTT) पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में नशा छुड़ाओ मुलाजिमों की हड़ताल को गंभीरता से लेते हुए कहा हैं कि यह कोई सधारण लोगों की हड़ताल नहीं है। नशा छुड़ाओ मुलाजिमों की मांगे सरकार द्वारा पुरी ना करने के कारण उन्हें हड़ताल पर उतरना पडा यह एक अपने आप में गंभीर विषय हैं। आप सरकार ने 4 हफ्ते के बीच नशा खत्म करने का दावा किया परन्तु खत्म होने की बजाये नशा अब भी खुलेयाम धड़ले से विक रहा हैं तथा सरकार इस पर काबू नहीं पा सकी ऐसे में नशे की गिरफ्त में आए हुए नौजवानों को इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केंद्रों पर भेजना पड़ता हैं । इस से सभी नए पुराने सैकड़ों मरीजों का भविष्य अंध्कारमय हो गया हैं। उन्हों ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने के भी बड़े-बड़े दावे किये गए, परन्तु नतीजा शून्य रहा 10 साल से दिन-रात नशा छुड़ाओ केंद्रों में काम करने वाले मुलाजिम अभी तक पक्के होने की राह देख रहें हैं। इतना ही नहीं उनके वेतनमान दिहाड़ीदारों से भी कम हैं , जबकि हरियाणा सरकार ने उनके वेतन भत्ते पक्के मुलाजिमों के बराबर कर दिए हैं ,. श्री सूद ने कहा कि ऐसी स्थिति में स्पष्ट हो जाता हैं कि पंजाब सरकार न ही नशों पर काबू पा रही हैं ना ही कच्चे मुलाजिमों की मांगों के प्रति गंभीर हैं।