कैबिनेट मंत्री जिंपा ने प्रदेश वासियों को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दी शुभकामनाएं

Date:

कैबिनेट मंत्री जिंपा ने प्रदेश वासियों को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दी शुभकामनाएं
– शुभ अवसर पर अपने कार्यालय में भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर की लंगर सेवा
होशियारपुर, 22 जनवरी (बजरंगी पांडे):


कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने आज प्रदेश वासियों को अयोध्या में नवनिर्मित श्री राम मंदिर में स्थापित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। सबसे पहले उन्होंने अपने सेशन चौक स्थित कार्यालय में भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना करने के बाद लंगर सेवा की। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम सत्य, दया, करुणा के प्रतीक है और वे आज अयोध्या में स्थापित रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर प्रार्थना करते हैं कि भगवान श्री राम देश वासियों को सुख शांति समृद्धि प्रदान करें और हमारा आपसी भाईचारा बना रहे।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्य मंत्री पंजाब श्री भगवंत सिंह मान व मुख्य मंत्री दिल्ली अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब व दिल्ली में पार्टी का हर कार्यकर्ता इस शुभ घड़ी को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने कहा कि हर हिंदुस्तानी का सपना था कि अयोध्या में श्री रामलला स्थापित हो आज 500 वर्ष बाद परमात्मा की कृपा से यह शुभ घड़ी आई है, जिससे पूरे देश में उत्सव का माहौल है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन परंपरा सरबत के भले की कामना करते हुए हमें एकता के सूत्र में पिरोने का काम भी करती है।
ब्रम शंकर जिंपा ने इसके बाद शहर में लगाए गए अलग-अलग स्थानों पर लगे लंगरों में सेवा की वहीं धार्मिक आयोजनों में भी शिरकत की। इस मौके पर दी होशियारपुर सहकारी बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, वरिंदर शर्मा, अजय वर्मा, अर्जुन शर्मा, सचिन गुप्ता, खुशी राम के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

बेहतर सरकारी स्कूल बनाम आम नागरिक के बच्चों को बेहतर शिक्षा – डा राज कुमार चब्बेवाल 

होशियारपुर(TTT): सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा के साथ साथ...

विधायक ब्रम शंकर जिम्पा ने 16.14 लाख की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइटों की करवाई शुरुआत

पंजाब सरकार ने गांवों-शहरों में बुनियादी सुविधाओं का स्तर...