नेत्रदान मुहिम से जुड़ कर पुण्य के भागी बनें: संजीव अरोड़ा

Date:

नेत्रदान मुहिम से जुड़ कर पुण्य के भागी बनें: संजीव अरोड़ा

(TTT) रोटरी आई बैंक एवं कॉर्निया ट्रांसप्लांट सोसायटी के पदाधिकारियों की बैठक प्रधान एवं प्रमुख सजाज सेवी संजीव अरोड़ा के नेतृत्व में संकारा आई अस्पताल लुधियाना में हुई। बैठक की अध्यक्षता डा. मनोज गुप्ता सी.एम.ओ. संकारा आई अस्पताल लुधियाना ने की। बैठक के दौरान विभिन्न संस्थाओं जिनमें आसरा फाउंडेशन वरेटा व अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया व अपने स्तर पर नेत्रदान सम्बंधी किये गये कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर डा. मनोज गुप्ता ने सोसायटी द्वारा किये कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अपने अपने जिले में जाकर ज्यादा से ज्यादा नेत्रदान के संबंध में लोगों को जागरुक करें, क्योंकि कॉर्नियां ब्लाइंडनेस से पीड़ित लोग बहुत ज्यादा हैं। इस लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस मुहिम के साथ जोड़ो ताकि लोग मरणोपरांत नेत्रदान करने के लिए प्रण पत्र भरें। इस अवसर पर प्रधान संजीव अरोड़ा व चेयरमैन जे.बी.वहल ने उपस्थित पदाधिकारियों से अपील की कि रोटरी आई बैंक के प्रयासों से जो ड्राईविंग लाईसेंस अप्लाई करते समय फार्म में जो आर्गन डोनेशन का कॉलम जोड़ा गया है उसके संबंध में कॉलेजों में जा कर बच्चों को जागरुक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस मुहिम का हिस्सा बन सकें व उस कॉलम में ’’हां’’ भर कर अपनी सहमती दें और श्री अरोड़ा ने कहा कि अपने अपने जिले में जाकर परिवहन विभाग से लिस्ट प्राप्त कर जिन लोगों ने अपनी सहमती ’’हां’’ में भरी है उन्हें सम्मानित करें व जिल लोगों ने ’’ना’’ भरी है उन्हें जागरुक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस मुहिम से जुड़ कर पुण्य के भागी बनें।
इस अवसर पर मदन लाल महाजन, जसवीर सिंह, डा. रुचि सिंह, डा. मोनिका सिंह, डा. दीपिका यादव, डा. रमिन्द्र कौर, डा. मनमीत सिंह, डा. जय श्री, डा. जसलीन सिंह, सोसायटियों की ओर से डा. ज्ञान चन्द आज़ाद, अजय सिंह, अवतार सिंह, गुलाब सिंह व अन्य उपस्थित थे।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

चौधरी बलबीर सिंह पब्लिक स्कूल को जीएनए यूनिवर्सिटी के एजुकेशन कम साइंस फेयर में द्वितीय पुरस्कार

फगवाड़ा, 17 जनवरी 2025(TTT): जीएनए यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा द्वारा आयोजित...

ड्राइवरों के लिए आंखों की जांच शिविर का आयोजन

होशियारपुर, 17 जनवरी(TTT): राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत आज...

ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਪਾਣੀ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਤੇ ਰੈਂਟ/ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ : ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ

ਹੁਸ਼ਿਆਰਪੁਰ, 17 ਜਨਵਰੀ (TTT): ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਡਾ.ਅਮਨਦੀਪ ਕੌਰ ਨੇ ਦੱਸਿਆ ਕਿ ਦਫ਼ਤਰ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਵਿਖੇ ਪ੍ਰਾਪਰਟੀ ਟੈਕਸ,ਵਾਟਰ ਸਪਲਾਈ ਤੇ ਸੀਵਰੇਜ਼ ਦੇ ਬਿੱਲਾਂ,ਟਰੇਡ ਲਾਇਸੈਂਸ ਅਤੇ ਰੈਂਟ//ਤਹਿਬਜ਼ਾਰੀ ਦੀ ਕੁਲੈਕਸ਼ਨ ਸ਼ੁਰੂ ਹੋ ਗਈ ਹੈ। ਇਸ ਕੰਮ ਲਈ ਨਗਰ ਨਿਗਮ ਦਫ਼ਤਰ ਵਿਖੇ ਕਾਊਂਟਰ ਸਥਾਪਿਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜਿਥੇ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਕੰਮਕਾਜ ਵਾਲੇ ਦਿਨ ਆ ਕੇ ਆਪਣੇ ਬਿੱਲਾਂ ਦੀ ਅਦਾਇਗੀ ਕਰ ਕਰ ਸਕਦੀ ਹੈ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੱਸਿਆਂ ਕਿ ਪਬਲਿਕ ਦੀ ਸਹੂਲਤ ਲਈ ਕੱਲ੍ਹ...