बड़ौदा ने टी20 में सर्वोच्च स्कोर का बनाया विश्व रिकॉर्ड, सिक्किम के खिलाफ बनाए 349 रन, भानू ने जड़ा शतक
(TTT)बड़ौदा ने गुरुवार को सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में इतिहास रचते हुए टी20 प्रारूप का सर्वोच्च स्कोर बनाया। बड़ौदा ने सिक्किम के खिलाफ इंदौर में खेले गए मैच में भानू पानिया के नाबाद शतक की मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाए जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप का सर्वोच्च टोटल है। बड़ौदा ने जिम्बाब्वे के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जिसने इसी साल गाम्बिया के खिलाफ चार विकेट पर 344 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 86 रन ही बना सकी और उसे 263 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।