बिजली की नंगी तथा खराब तारों को जल्दी बदला जायेः जावेद खान
होशियारपुर-(TTT) आज शिवसैना समाजवादी पार्टी के कार्यकारी पंजाब प्रधान जावेद खान डी.सी रोड पर जा रहे थे तो उन्होंने देखा कि बिजली की नंगी तारों पर बैठने के कारण एक कौए की मौत हो गई। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि शहर में जितनी भी बिजली की तारें है वो जोड़ लगाकर रिपेयर की गई हैं। कुछ तारें तो पूरी तरह से गल चुकी हैं। बिजली महकमे के कर्मचारी नई तारें डालने की बजाये उन्हीं नंगी तारों पर जोड़ लगा कर चले जाते हैं जो कि कभी भी खुल जाते हैं। जिसके कारण आये दिन पंछी और इन्सान अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। उन्होंने कहा कि जनता को 600 युनिट फ्री चलाने के बाद उसके बाद का पूरा बिल अदा करती है तो बिजली महकमे और पंजाब सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि उनकों पूरी सुरक्षा प्रदान करे। इस अवसर पर जावेद खान ने मुख्यमन्त्री भगवंत मान और बिजली महकमे से अपील की कि होशियारपुर शहर में जितनी भी पुरानी तारे हो चुकी हैं या जिन पर जोड़ लगे हुये हैं उसकी जगह नई तारे डालकर जनता और पंछियों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाये।
बिजली की नंगी तथा खराब तारों को जल्दी बदला जायेः जावेद खान
Date: